CBI Raid in Bihar : बीजेपी नेता के बगहा और दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने की छापेमारी, इलाके में मचा हड़कंप
CBI Raid in Bihar : वाल्मीकिनगर लोकसभा से चुनाव लड़ चुके और बीजेपी नेता दिनेश अग्रवाल के दिल्ली और बगहा स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया..
![CBI Raid in Bihar : बीजेपी नेता के बगहा और दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने की छापेमारी, इलाके में मचा हड़कंप CBI Raid in Bihar : बीजेपी नेता के बगहा और दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने की छापेमारी, इलाके में मचा हड़कंप](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/6Feb2025/06022025215939-0-f5150867-ab28-40b4-8f40-67fe4a7de75e-2025215939.png?width=770&format=jpg&quality=60)
BETTIAH : सीबीआई की 6 सदस्यों की टीम ने बगहा शहर स्थित स्वाभिमान ट्रस्ट समेत काली स्थान रोड स्थित दिनेश अग्रवाल के आवास पर एक साथ रेड किया। सीबीआई की टीम जैसे हीं बगहा पहुंची। इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल सर्च वारंट के साथ दिनेश अग्रवाल के कार्यालय समेत आवास की गहन जाँच की गईं है। इस दौरान सीबीआई की रेड से पुरे शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है की बीजेपी नेता औऱ निर्दलीय वाल्मीकिनगर लोकसभा से चुनाव लड़े दिनेश अग्रवाल के तमाम सम्पति के कागजात समेत घर में रखें जेवर औऱ नगदी की जाँच पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गईं।
किस संदर्भ में क्या शिकायत की गईं थी
शिकायत को लेकर सीबीआई की पड़ताल में कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि अधिकारीयों ने कोई बयान नहीं दिया है। सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश अग्रवाल के भाई उमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बड़े भाई दिनेश अग्रवाल दिल्ली में हैं दिल्ली आवास पर भी रेड किया गया है। लेकिन कोई आपत्तिजनक सम्पति या गैर क़ानूनी कागजात व दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। लिहाजा परिजनों समेत दिनेश अग्रवाल ने राहत महसूस करते हुए इसे कोई राजनितिक साज़िश होने की संभावना जताई है। उन्होंने दावा किया की मैं या मेरा परिवार कोई काला धन नहीं इकट्ठा किये हैं औऱ ना हीं कोई अकूत सम्पति अर्जित की है।
पिता का कारोबार
कहा की पिता तकदीर प्रसाद ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबार से जुड़े हैं औऱ मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के जरिये इलाके के लोगों की सेवा की जा रही है। हमलोगों को नहीं पता है की शिकायत किसने औऱ क्या दर्ज़ कराई है। बता दें की सीबीआई के अधिकारी राजीव कुमार ईओ 1 नई दिल्ली के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम नें बगहा टाउन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला काली स्थान रोड स्थित तकदीर प्रसाद मारवाड़ी औऱ उनके पुत्र दिनेश अग्रवाल के आवास समेत मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय की गहन जाँच क़र रिपोर्ट पत्र में कोई आपत्तिजनक सामान या गैर क़ानूनी कागजात नहीं बरामद होनें की जानकारी दी है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट