Bihar news - बेतिया राज की तर्ज बनेगा इस रेलवे स्टेशन का नया भवन, हुआ भूमिपूजन, इतने करोड़ की आएगी लागत

Bihar news - बेतिया राज के भवन की तरह चंपारण के इस रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा। आज इस कार्य का भूमिपूजन किया गया।

Bettiah - बेतिया रेलवे स्टेशन को बेतिया राज भवन की तर्ज विकसित किया जाएगा। l आज बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में आज लोकसभा के सचेतक सह सांसद प. चम्पारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार सरकार के पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने 54 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास कियाl

इस अवसर पर संसद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी से मांग किया था मेरे बेतिया स्टेशन का पुराने भवन को तोड नया भवन बनाया जाए और आप ही के द्वारा उद्घाटन किया जाए। जो हमारी मांगे मान ली गई है और आज यह बेतियां राज के तर्ज पर बेतिया स्टेशन के सभी पुराने भवन को तोड कर बेतिया राज के तर्ज पर नया भवन तैयार होने जा रहा हैl

नए आरओबी को भी मंजूरी

वहीं लोगों के मांग पर बानुछापर पर रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रिज और बेतिया स्टेशन चौक पर भी एक ओवर ब्रिज बनेगा l जिसका डीपीआरओ तैयार की जा रही है l बहुत जल्द ही यह भी बनकर तैयार मिलेगाl

वहीं मंत्री रेणु देवी ने समस्तीपुर डीआरएम से मांग कि मझौलिया की परसा हाल्ट पर लोकल ट्रेन की ठहराव की मांग की l

साथ ही मंच संचालन कर रहे राहुल चतुर्वेदी ने सांसद , विधायक व रेलवे के समस्तीपुर डीआरएम विनय कुमार से बापुधाम मोतिहारी से पाटलीपुत्र तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को बेतिया से चलाने की मांग की । ताकि पटना जाने वाली आम जनों को सुविधा मिल सकेl मौके पर जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्रा सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – आशिष कुमार