Sub Inspector Arrest : बगहा में घुसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी विभाग की टीम के हत्थे, 10 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Sub Inspector Arrest : बगहा में रिश्वत लेना दारोगा को महंगा पड़ गया. 10 हज़ार रूपये रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया....पढ़िए आगे

दारोगा गिरफ्तार - फोटो : social media
BETTIAH : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। आये दिन विभाग की टीम घुसखोर कर्मियों और अधिकारीयों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम बगहा पुलिस जिला में बड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना के दारोगा ओम प्रकाश गौतम को निगरानी टीम ने 10 हजार रुपये घुस लेते निगरानी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बांसगांव प्रसौनी निवासी शैलेश सिंह से थाना कांड संख्या 4/25 में मदद करने के एवज में दारोगा द्वारा दस हजार की राशि रिश्वत ली जा रही थी।
इसी दौरान निगरानी की टीम ने एसआई ओम प्रकाश गौतम को उनके किराये के मकान से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट
Editor's Picks