Bihar News: केके पाठक फिर एक्शन में! आज पहुंचेंगे बेतिया, अफसरों में हड़कंप
बेतिया राज की 1326 एकड़ जमीन मिली है, जिस पर कार्रवाई होगी। सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जाएंगे। इसी सिलसिले में केके पाठक आज बेतिया पहुंचेंगे।

बिहार में प्रशासनिक सख्ती बढ़ती नजर आ रही है। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। वे आज बेतिया पहुंच रहे हैं, जिससे जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बेतिया राज की संपत्तियों (कोर्ट ऑफ वार्ड्स) की जांच और सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पाठक का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
हाल ही में बेतिया राज की 1326 एकड़ अतिरिक्त जमीन का खुलासा हुआ है, जो 2017-18 के सर्वे में नहीं पाई गई थी। इस नई जमीन की पहचान के बाद प्रशासन अब इसे सरकारी अभिलेखों में दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर रहा है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर अधिकारियों को बेतिया राज की जमीनों से जुड़े अभिलेखों की गहन जांच का टास्क दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक केके पाठक इस दौरान सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की समीक्षा भी कर सकते हैं। उम्मीद है कि वह अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश देंगे। जिले में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण किया गया है। पाठक अपने दौरे के दौरान बेतिया राज की संपत्तियों के डिजिटलाइजेशन की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही बेतिया राज के महलों और ऐतिहासिक संपत्तियों को हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा हो सकती है।
केके पाठक की कार्यशैली को देखकर जिले के अधिकारी पूरी तरह सतर्क हो गए हैं। उनके दौरे से पहले ही अधिकारियों ने फाइलें खंगालना और लंबित मामलों की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है। यह दौरा बेतिया के राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कड़ी परीक्षा साबित हो सकता है।