Bihar Politics : वाल्मीकिनगर में एयरपोर्ट निर्माण के ऐलान का सांसद सुनील कुमार ने किया स्वागत, कहा स्थानीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

BAGAHA : वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनील कुमार ने कहा की बिहार सरकार के 2025-2026 के बजट में वाल्मीकिनगर में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है। जिसका मै स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा की इसके लिए मैं बिहार सरकार और केंद्र सरकार को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
उन्होंने कहा की वाल्मीकिनगर में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विगत 6 फरवरी 2025 को केंद्रीय नगर विमानन मंत्री राम मोहन से भेंट किया था। राम मोहन दिल्ली में मेरे पड़ोसी भी हैं जिनसे कई बार अनौपचारिक मुलाक़ात के दौरान मैंने इस संबंध में निवेदन करता रहा हूँ। इसके पहले स्पीलिट एयर कम्पनी के प्रस्ताव के बाद 29 जुलाई को भारतीय विमान पतन प्राधिकरण की संयुक्त सचिव रुबीना अली से मिला था। संसद में भी मेरे द्वारा इस संबंध में सवाल उठाया जा चुका हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा की ख़ुशी हैं कि केंद्र सरकार द्वारा जो 2025- 2026 का बजट पेश किया गया। वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट सांसद सुनील कुमार उसमें भी वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट को ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया था। और अब राज्य सरकार के बजट में भी इसका प्रावधान दिया गया हैं जिस कारण अब बाल्मीकिनगर से घरेलू उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं। बाकी सभी जनप्रतिनिधि गण जिन्होंने इसके लिए आवाज़ उठाई सबको अपनी तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ। बाल्मीकिनगर एयरपोर्ट शुरू होने से स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को काफी लाभ होगा।
बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट