Bihar Election 2025 : बगहा में एनडीए पर जमकर बरसी प्रियंका गाँधी, महिलाओं को रोजगार के लिए मिले 10 हज़ार रूपये को बताया ‘राजनीतिक घूस’
BAGAHA : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बगहा के हरनाटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद के लिए वोट मांगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी पर सीधा हमला
प्रियंका गांधी ने सभा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "बिहार सरकार दिल्ली से रिमोट से चल रही है।" उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "पीएम को देश की चिन्ता नहीं है।" प्रियंका ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी, पलायन और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान सरकार अपने बड़े-बड़े मित्रों को देश की संपत्ति सौंप रही है, जबकि आम जनता को झूठे वादे कर रही है।
थारू युवतियों संग किया 'झमटा' नृत्य
चुनावी मंच पर राजनीति की गर्मी के बीच, प्रियंका गांधी ने स्थानीय संस्कृति से जुड़कर एक अनोखा रंग भी भरा। हरनाटांड़ में सभा को संबोधित करने से पहले, उन्होंने स्थानीय थारू समुदाय की युवतियों के साथ उनका पारंपरिक 'झमटा नृत्य' किया और उनके साथ ताल मिलाकर ठुमके लगाए। उनके इस कदम को स्थानीय मतदाताओं से भावनात्मक जुड़ाव बनाने और उनकी संस्कृति का सम्मान करने के रूप में देखा जा रहा है।
महागठबंधन के लिए मांगा समर्थन
प्रियंका गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी सरकार को चुनें जो उनके आत्म-सम्मान को बनाए रखे और उनके लिए विकास और रोजगार पर काम करे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे जनता के लिए समर्पित होकर काम करेंगे। उन्होंने खासकर महिलाओं से अपने विवेक का इस्तेमाल करने और ₹10,000 जैसी छोटी राशि के लालच में न आने की अपील की, जिसे उन्होंने 'राजनीतिक घूस' बताया।
बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट