Bihar News: वाल्मीकि जंगल से रिहायशी इलाक़े में घुसा बाघिन का साया, बगहा में तेंदुए की दहशत, खेतों में चहलकदमी से हड़कंप

Bihar News:शेर आया, शेर आया! जैसी अफ़वाहों के बीच तेंदुआ देखे जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते पूरे गांव में खौफ का माहौल बन गया।

बगहा में तेंदुए की दहशत- फोटो : reporter

Bagaha:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाक़े में दाखिल हो गया है। रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव में रात के अंधेरे में खेतों में तेंदुए की चहलकदमी देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।

शेर आया, शेर आया! जैसी अफ़वाहों के बीच तेंदुआ देखे जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते पूरे गांव में खौफ का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर वन विभाग को खबर दी। सूचना मिलते ही चिउटाहा रेंज के वनपाल अंशु कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए की ट्रैकिंग शुरू कर दी। वनपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुए के पंजों के निशान खेतों में मिले हैं।

वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में है, लेकिन अब तक तेंदुए का सटीक लोकेशन नहीं मिल सका है। ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वे अकेले खेतों की ओर न जाएं और बच्चों को घर के अंदर ही रखें।

तेंदुआ यदि पालतू जानवर या इंसान पर हमला करता है, तो स्थिति और भयावह हो सकती है। इसलिए जंगल से आई इस मौत की परछाई को काबू में करना वन विभाग की बड़ी चुनौती बन चुकी है।फिलहाल गांव में दहशत का साया पसरा है और तेंदुआ अब भी आज़ाद घूम रहा है!

रिपोर्ट- आशीष कुमार