Bihar Crime: कलयुगी बेटों की करतूत, घर-जमीन के विवाद में चाकू से गोदकर की पिता की निर्मम हत्या , इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime:घर और जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

Bettiah: पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र में घर और जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली वारदात शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है, जहाँ 65 वर्षीय चंद्रशेखर साह उर्फ जक्शन साह की निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक चंद्रशेखर साह का अपने बेटों राधाकांत और राजकिशोर के साथ लंबे समय से घर और जमीन के हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि रविवार को गाँव में दो बार पंचायती भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। रविवार की रात को फिर से पंचायती बुलाई गई। इस दौरान भी जब सुलह नहीं हो पाई, तो राधाकांत के उकसाने पर राजकिशोर साह ने अपने पिता चंद्रशेखर साह पर चाकू से कई वार किए और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद आरोपी राजकिशोर साह मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के बड़े बेटे राधाकांत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, राजकिशोर साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया है और गाँव में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेंगे और मामले की गहनता से जाँच की जाएगी।

रिपोर्ट- आशीष कुमार