Bihar News : बेतिया में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, 10 से अधिक लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar News : बगहा के नगर थाना क्षेत्र बड़गांव नवका टोला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए....पढ़िए आगे

Bihar News : बेतिया में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, 10 से अधिक लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
दो पक्षों में मारपीट - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : बगहा नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव नवका टोला में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में 10 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। 

सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों मे एक की स्थिति नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया और अन्य घायलों का बगहा अनुमंडलीय अस्पताल मे ईलाज किया जा रहा है। 

डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गोपाल साह (45) को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। डॉक्टर तारिक नदीम ने बताया कि गोपाल साह को सिर और शरीर में गहरे जख्म हैं, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। बगहा नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks