Ganja smuggling: पश्चिम चम्पारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52.79 किलो गांजा और 30 लीटर चुलाई शराब जब्त
Ganja smuggling: पश्चिम चम्पारण के इनरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 52.79 किलो गांजा और 30 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई है। नेपाल के तस्कर समेत दो को पकड़ा गया है।
Ganja smuggling: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इनरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 52.79 किलोग्राम गांजा और 30 लीटर चुलाई शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में नेपाल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह पूरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के खम्हिया गांव में एक ईंट भट्टा के पास की गई, जहां मादक पदार्थों को पुआल के नीचे छुपाकर रखा गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर गठित हुई विशेष टीम
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खम्हिया गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टा के आसपास गांजा की बड़ी खेप छुपाकर रखी गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पुआल के ढेर में छुपाकर रखा गया गांजा और चुलाई शराब बरामद किया। पुलिस के अनुसार, तस्कर मादक पदार्थों को सीमा पार से लाकर आगे भेजने की तैयारी में थे।
नेपाल का तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग भी पकड़ा गया
पुलिस ने मौके से नेपाल के परसा जिला अंतर्गत गढ़वा गांव निवासी किशोरी मंडल को गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक नाबालिग भी मौजूद था, जिसे हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद गांजा और शराब को उत्तर प्रदेश भेजने की योजना थी।पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और गांजा की आपूर्ति किन माध्यमों से की जा रही थी।
जब्त सामानों का विवरण और कानूनी कार्रवाई
इनरवा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त संसाधन जब्त किए गए हैं। सभी बरामद सामानों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत सील कर लिया गया है।एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग के मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीमा क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ सख्त निगरानी
पश्चिम चम्पारण जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है, जहां से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास लगातार सामने आते रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीमा क्षेत्र में निगरानी और गश्त को और मजबूत किया गया है। तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।
प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार