Bihar Road accident: कोयला लाने निकले दो दोस्त को रौंद गया मौत का पहिया, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Bettiah : पश्चिम चंपारण के गोवर्धना थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी चौक के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर से कोयला लाने निकले दो ग्रामीण सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। बखरी बाजार से कोयला खरीद कर घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने बखरी चौक के समीप उन्हें रौंद दिया।घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉ. आर्य ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।

मगर दुर्भाग्यवश, रामायण बैठा की रास्ते में ही मौत हो गई।वहीं गणेश बैठा का इलाज फिलहाल जीएमसीएच बेतिया में जारी है। रामायण बैठा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों व्यक्ति मेहनतकश थे और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बखरी बाजार गए थे। किसी ने नहीं सोचा था कि यह सफर उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन जाएगा।

अब तक हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान नहीं हो सकी है, न ही पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की सूचना मिली है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सीसीटीवी जांच और वाहन की पहचान कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में रात्रिकालीन सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी की पोल खोल दी है। मौत का पहिया कब किसे रौंद दे, कोई नहीं जानता... लेकिन सवाल यह है कि ऐसी मौतों का जिम्मेदार कौन है?

रिपोर्ट- आशीष कुमार