Bihar News : बगहा में गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका
BETTIAH : बगहा के पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के पटखौली वार्ड नंबर 3 निवासी 18 वर्षीय सतीश कुमार गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गया। सतीश, प्रदुम्न राम का बेटा था।
मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जो नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई है।
ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट