Bihar Crime News : भागलपुर में बंद कमरे में युवक की गोली लगने से हुई मौत, मौके से फरार हुई पत्नी, एफएसएल टीम जांच में जुटी

Bihar Crime News : भागलपुर में पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. हालाँकि गोली कैसे लगी पुलिस इसकी जांच में जुटी है......पढ़िए आगे

गोली लगने से युवक की मौत - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोहनपुर वार्ड संख्या 04 में सर में गोली लगने से 35 वर्षीय किशोरी मंडल उर्फ ननकु की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों में बेटे अमन कुमार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक ड्राइवरी का काम करता था। उसे दो बेटा अमन कुमार और आशीष कुमार सहित एक बेटी सिमरन कुमारी थी। 

आसपास के लोगो के अनुसार बताया जाता है कि घटना से पहले पति-पत्नी के बीच कपड़ा लेने को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान बंद कमरे में गोली लगने से किशोरी मंडल की मौत हो गई। गोली उसने खुद चलाई या किसी और ने, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी घर से फरार बताई जा रही है। हृदयविदारक दृश्य यह रहा कि मृतक का पुत्र अमन कुमार अपने पिता के शव के पास खड़ा होकर बिलखता रहा। 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती डीएसपी टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सील कर दिया है और विशेष गहन जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। अधिकारी अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत आत्महत्या है या हत्या। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी मंडल की शादी कुछ वर्ष पूर्व घोंघा के साधुपुर गांव में हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट