Bihar Flood News : भागलपुर में बाढ़ के पानी में बहने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BHAGALPUR : जिले के पीरपैंती प्रखंड के रसीदपुर नदी समीप शनिवार को बाढ़ के पानी में बहकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानिकपुर निवासी पूरण लहेरी के पुत्र जीतू कुमार (18) के रूप में की गई है। लड़का दिव्यांग था। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीतू कुमार साइकिल पर फेरी का सामान लेकर रसीदपुर की ओर जा रहा था। गांव की सड़क पर बाढ़ का तेज बहाव होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में डूब गया।
युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण नाव लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और घंटों की खोजबीन के बाद जीतू का शव और साइकिल बरामद किया। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया पुत्र गौरव साह भी मौके पर पहुंचे और अपने निजी वाहन से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पीरपैंती थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि जीतू प्रतिदिन दियारा क्षेत्र में फेरी का सामान बेचने जाता था। युवक के डूबने की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना स्थल पर हजारों ग्रामीण जुट गए और परिजनों को सांत्वना देने लगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने और आवागमन के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट