Bhagalpur train Robbery: भागलपुर में गया-कामाख्या एक्सप्रेस में डकैती के दौरान छात्रा को ट्रेन से फेंका, मौत होने से मचा हड़कंप

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। भीड़-भाड़ वाली ट्रेन पर अज्ञात लुटेरों ने एक छात्र को बाहर फेंक दिया।

Bhagalpur train Robbery
Bhagalpur train Robbery- फोटो : social media

Bhagalpur train Robbery: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। भीड़-भाड़ वाली ट्रेन पर अज्ञात लुटेरों ने एक छात्र को बाहर फेंक दिया। यह घटना मंगलवार (22 अप्रैल) को कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की है, जो मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन के पास हुई है। उस वक्त लुटरे लड़की का बैग लूटने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, मृतक लड़की ने इसका विरोध किया। उस दौरान लुटेरों ने बिना किसी डर भय के 21 साल की लड़की ट्रेन के बाहर फेंक दिया। घटना में छात्रा की मौत हो गई है। ।छात्रा की पहचान काजल कुमारी के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से खगड़िया जिले की रहने वाली है। युवती परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी। 

घटना के वक्त काजल अपने परिवार वालों के साथ ट्रेन पर यात्रा कर रही थी। परिवार वालों ने बताया कि काजल के बैग में आधार कार्ड, ATM, मोबाइल फोन और कैश था। जब काजल और उसके परिजन भागलपुर स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें खगड़िया जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। उस वक्त लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।  

तीन महीनों में तीसरी लुटपाट की घटना 

पिछले तीन महीनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें ट्रेन में डकैतों ने यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया है। हलिया मामले में काजल को लुटेरों ने प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया। हालांकि, इसके बावजूद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने काजल को नदजीकी अस्पताल नहीं ले गए। इस बात की पुष्टि लड़की के भाई ने की। काजल के भाई जय कुमार ने कहा, 'हमने चेन खींची और प्लेटफॉर्म पर उतर गए। यहां दो कॉन्स्टेबल पहुंचे लेकिन इन दोनों ने काजल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में कोई मदद नहीं की तो मैं और मेरे पिता ने ऑटो रिक्शे का इंतजाम किया और काजल को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले में अब पुलिस अधिकारियों ने ऐक्शन लिया है। रेल एडीजी बच्चू सिंह मीणा ने रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर को घटना स्थल पर जाने और पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।


Editor's Picks