convocation ceremony - तिलकामांझी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, 182 सफल बच्चों को किया सम्मानित

convocation ceremony - तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल ने 182 सफल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।

convocation ceremony - तिलकामांझी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, 182 सफल बच्चों को किया सम्मानित
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते राज्यपाल। - फोटो : बालमुकुंद कुमार

Bhagalpur -  तिलकामांझी विश्वविद्यालय के 48 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने राज्यपाल व कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान भागलपुर पहुंचे। जहां उन्हें   गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद भागलपुरी अंग वस्त्र, पुष्प   गुच्छ  व प्रतीक चिन्ह देकर  उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने 2021-22 -23 और 24 के छात्रों को पदक व उपाधि देकर सम्मानित किया, इस दीक्षांत समारोह में चार सत्रों के 182 छात्र छात्रों को गोल्ड मेडल और स्मृति पदक से सम्मानित किया गया।

कुलाधिपति के द्वारा  इन सभी छात्रों सहित पीएचडी डिग्री धारकों को शपथ भी दिलाई गई साथ ही 5117 छात्र छात्रों को डिग्री व सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल  ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत दीक्षांत समारोह का यह सबसे बड़ी संख्या में छात्रों को डिग्री व सर्टिफिकेट देने का कार्यक्रम आयोजित हुआ पीजी सामान्य कोर्स में 116 लोगों को, पीजी वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स में 12, फैकल्टी टॉपर में 19, स्मृति पदक पीजी में 26,बेस्ट ग्रेजुएट में 3,स्मृति पदक स्नातक में 6 लोगों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

समारोह को भव्य बनाने पर विवाद

 वही इस मामले को लेकर एक तीखी टिप्पणी भी सामने आई है, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनियर सदस्य राजेश कुमार तिवारी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए आज के इस दीक्षांत समारोह को सादे तरीके से मनाना चाहिए उन्होंने कुलपति से भी आग्रह किया था कि आयोजन को सादगी से किया जाए क्योंकि अभी पूरे देश के लिए यह दुख की घड़ी है।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर



Editor's Picks