'छठी' के जश्न में खूनी खेल : महिला डांसरों के ठुमकों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने 24 को दबोचा, विदेशी मार्क वाली पिस्टल जब्त
भोजपुर जिले में एक उत्सव के दौरान हो रही हवाई फायरिंग और शराब पार्टी पर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है
Arrah - भोजपुर जिले के बड़कागांव में बुधवार की रात एक छठी समारोह के दौरान कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। शराब की पार्टी और महिला डांसरों के प्रदर्शन के बीच सरेआम गोलियां चलाई जा रही थीं। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आयोजक भागने में सफल रहा।
रात 10 बजे पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक'
बड़कागांव निवासी हरेराम यादव के घर बच्चे का छठी समारोह चल रहा था, जहाँ शराब परोसी जा रही थी और महिला डांसरों के डांस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही थी। रात करीब 10 बजे एसपी राज के निर्देश पर गजराजगंज ओपी प्रभारी चंचल महथा, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और डीआईयू (DIU) की टीम ने एक साथ धावा बोला। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
24 गिरफ्तार, ब्रेथ एनालाइजर जांच में सभी मिले 'टल्ली'
पुलिस ने मौके से जश्न में शामिल 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाने लाने के बाद जब सभी का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया, तो सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ-साथ शराब अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, आयोजक हरेराम यादव और बुचूल यादव मौके से भागने में सफल रहे।
'मेड इन USA' वाली पिस्टल और रायफल बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से हथियारों का जखीरा और फायरिंग के सबूत बरामद किए हैं: जिसमें एक देसी पिस्टल बरामद हुई है जिस पर 'मेड इन यूएसए' लिखा है। वहीं अलग-अलग हथियारों के 3 खोखे मिले हैं, जिससे साबित होता है कि वहां एक से अधिक हथियारों से फायरिंग की गई थी। साथ जी जांच के दौरान एक गाड़ी से दो रेगुलर रायफल भी जब्त की गई हैं।
गिरफ्तार आरोपितों का प्रोफाइल
पकड़े गए आरोपित भोजपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों और पटना के बिहटा से आए थे। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
बड़कागांव: हरेंद्र यादव, हरेराम यादव।
मुफस्सिल/नवादा: कुंदन कुमार, सुमित कुमार, महंथ यादव, धनोज यादव, नितेश कुमार, अंकुश यादव, सूरज यादव, तेजू यादव, पीयूष कुमार, अभिराज कुमार।
अन्य: कृष्णागढ़ के मिथलेश यादव, ऋषिकेश कुमार, बिहिया के रामू यादव, पिंटू यादव और बिहटा के प्रदुम कुमार।
जिले में चार जगहों पर पुलिस का 'एक्शन'
एसपी राज ने जानकारी दी कि भोजपुर पुलिस ने केवल इसी स्थान पर नहीं, बल्कि जिले में कुल चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शादी-विवाह या अन्य समारोहों में होने वाले अवैध हथियारों के प्रदर्शन और शराब के सेवन पर पूरी तरह से रोक लगाना है।
रिपोर्ट - आशीष श्रीवास्तव, आरा