कड़ाके की ठंड का कहर: इस जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 2 दिन के लिए बंद, बड़ी कक्षाओं के समय में भी हुआ बदलाव
बढ़ती ठंड और गिरते पारे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़ा कदम उठाया है। अत्यधिक शीतलहर की स्थिति को देखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों में बड़े बदलाव किए गए हैं
Supaul - भीषण ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 8 तक के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि कक्षा 9 और 10 के समय में परिवर्तन किया गया है।
9 और 10 जनवरी को शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक
जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई 9 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेगी। यह निर्णय अत्यधिक शीतलहर और बच्चों को ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए लिया गया है।
बड़ी कक्षाओं के समय में संशोधन
कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन उनके समय में बदलाव किया गया है। अब इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही किया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि सुबह की अत्यधिक ठंड के बाद धूप निकलने पर बच्चों को स्कूल बुलाना सुरक्षित होगा।
धारा-163 के तहत जारी हुआ आधिकारिक आदेश
यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है। आदेश की प्रति 8 जनवरी 2026 को जारी की गई है और यह आगामी दो दिनों तक पूरे जिले में प्रभावी रहेगा।
प्रशासन ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों, प्रखंड एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहें।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्रा