Bhagalpur news - राज्यपाल के आगमन से पूर्व ही अर्ध निर्मित पंडाल आंधी तूफान के कारण धराशायी, 25 को होना था दीक्षांत समारोह

Bhagalpur - तिलकामांझी विश्वविद्यालय की तैयारियों को आंधी तूफान के कारण बड़ा झटका लगा है। यहां समारोह को लेकर लगाए गए सारे टेंट पंडाल ध्वस्त हो गए। यहां आगामी 25 अप्रैल को होनेवाले दिक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी आनेवाले थे।
तिलकामांझी यूनिवर्सिटी में तेजी से हो रहा था काम
दीक्षांत समारोह के लिए पंडाल निर्माण का कार्य टीएनबी कॉलेज मैदान में काफी तेजी से चल रहा था, रात में आए आंधी तूफान के चलते पूरा अर्थ निर्मित पंडाल जमीन पर गिरकर ध्वस्त हो गया है कुछ कुर्सियां भी टूटी है हालांकि इसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन अगर यह दुर्घटना दीक्षांत समारोह में हो जाती तो यह बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता था।
कार्यक्रम से पहले हो जाएगी तैयारी
वही इस मामले को लेकर जब संबंधित पदाधिकारी से मोबाइल के जरिए वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि आंधी तूफान काफी तेज था ऊपर तिरपाल देने के चलते यह पंडाल नीचे आ गिरा,इस पर पंडाल बनाने वाले को सोचना चाहिए था मजबूती पर ध्यान देना चाहिए था, जल्द ही इसे कार्यक्रम से पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा।
बता दें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का 48 व दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को टीएनबी कॉलेज के मैदान में हो रहा है, छात्रों को सम्मानित करने के लिए बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान समारोह की अध्यक्षता करेंगे ,इस दीक्षांत समारोह में कुल 5100 छात्रों को डिग्री मिलना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें 151 को गोल्ड मेडल 31 को स्मृति पदक और 217 को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसको लेकर
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर