5 दिन बहू के कमरे में रहा बॉयफ्रेंड, सास-ससुर ने पकड़ा तो करवा दी शादी
प्रेमी राहुल लगातार पाँच दिनों तक घर के एक कमरे में छिपकर रह रहा था। मामला तब खुला जब सास-ससुर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। घर में हंगामा मचने के बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई।
N4N डेस्क: बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा अजीब मोड़ सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। पति के बेंगलुरु में नौकरी करने के दौरान एक विवाहित महिला (साक्षी, बदला हुआ नाम) ने अपने पुराने प्रेमी राहुल सिंह को घर बुला लिया।
प्रेमी राहुल लगातार पाँच दिनों तक घर के एक कमरे में छिपकर रह रहा था। मामला तब खुला जब साक्षी के सास-ससुर उसे खाना देने पहुँचे, तो उन्होंने बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा। यह देखकर पूरे मोहल्ले में हंगामा मच गया और तुरंत ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थिति को सँभालने के लिए गाँव में पंचायत बुलाई गई।
पंचायत ने एक अनूठा फैसला सुनाया
ग्रामीणों ने आनन-फानन में पंचायत बुलाई, जहाँ चौंकाने वाला फैसला लिया गया। पंचायत ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया। खास बात यह रही कि महिला के पति बिट्टू ने भी अपनी पत्नी की खुशी को देखते हुए इस रिश्ते के लिए सहमति दे दी। गाँव वालों की उपस्थिति में दोनों की शादी संपन्न हुई और स्टांप पेपर पर यह लिखवाया गया कि अब वे कानूनी रूप से पति-पत्नी के तौर पर साथ रहेंगे। इसके बाद, राहुल के परिवार वाले मौके पर आए और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार साक्षी को विदा कराकर अपने घर ले गए।
वहीं, साक्षी के मायकेवालों ने इसे 'बेइज्जती' मानते हुए घटना से किनारा कर लिया। यह अनोखा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।