Bihar News : प्रोफ़ेसर के लिए आमरण अनशन पर बैठी छात्राएं, कईयों की बिगड़ी तबियत, कहा-गलती की सजा उनको मिले सर को नहीं...
Bihar News : प्रोफ़ेसर के तबादले के विरोध में कई छात्र और छात्राएं आमरण अनशन पर बैठ गयी. जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गयी. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है....पढ़िए आगे
![Bihar News : प्रोफ़ेसर के लिए आमरण अनशन पर बैठी छात्राएं, कईयों की बिगड़ी तबियत, कहा-गलती की सजा उनको मिले सर को नहीं... Bihar News : प्रोफ़ेसर के लिए आमरण अनशन पर बैठी छात्राएं, कईयों की बिगड़ी तबियत, कहा-गलती की सजा उनको मिले सर को नहीं...](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025215343-0-995c3e42-c102-4124-aa2d-6513d59ce0d1-2025215343.png?width=770&format=jpg&quality=60)
BHAGALPUR : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्र-छात्राएं पिछले तीन दिनों से अपने प्रोफ़ेसर दिव्यानंद देव के तबादले के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं, जिसके बाद कई छात्र -छात्राओं को चिंताजनक अवस्था में इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल 31 तारीख को विभाग के शिक्षक दिव्यानंद देव के जन्मदिन के अवसर पर विभाग में छात्र छात्राओं के दबाव में प्रोफ़ेसर साहब के द्वारा कृत्रिम तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। वही छात्र-छात्राओं के द्वारा डांस करते हुए भी वीडियो सामने आया था। इसके बाद कुलपति ने जांच कमेटी गठित कर कल कमेटी की रिपोर्ट पर शिक्षक का तबादला नारायणपुर कॉलेज कर दिया है। वही कमेटी के एक सदस्य का ऑडियो भी वायरल हुआ था,जिसमें उन्होंने शिक्षक का तबादला करने का दावा किया था।
वही यह भी ऑडियो में सामने आया था की पूर्व रजिस्टर विकास चंद्रा के साथ कर्मचारियों के द्वारा की गई मारपीट मामले को उक्त सदस्य के द्वारा किस तरह से खत्म कर दिया गया और कर्मचारियों को निर्दोष करार दे दिया गया। ऑडियो सामने आने के बाद लगातार इसको लेकर छात्र आवाज भी उठा रहे हैं और अब शिक्षक के ट्रांसफर के बाद अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं । रोते हुए प्रदर्शनकारियों का साफ़ कहना है की गलती उन्होंने की है तो सजा उनको मिले ना की उनके सर को।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट