Bihar News : ठगी के आरोपों में घिरे स्वास्थ्य प्रबंधक, जमीन दिलाने के नाम पर बैंक प्रबंधक दंपति से किया खेला, अब डीएम तक पहुंची शिकायत

 Sultanganj referral hospital
Sultanganj referral hospital- फोटो : news4nation

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार सिंह पर पटना के रहने वाले भागलपुर में कार्यरत बैंक प्रबंधक दंपति अंजू कुमारी और कौशल किशोर ने जमीन दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगी कर लिए जाने की शिकायत भागलपुर जिलाधिकारी और नवगछिया थाना में की है।


बैंक प्रबंधक दंपति ने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार सिंह सिंह ने पटना में हमलोगों को जमीन दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए लिए थे। लेकिन रुपए लेने के बाद भी जब हमलोग जमीन दिलाने की करने लगे तो उन्होंने जमीन नहीं दिलाई। 


उन्होंने कहा कि जब पैसा वापस करने की मांग की तो काफी समय बाद उन्होंने आधी रकम डेढ़ लाख रुपए ही लौटाया। और आधी रकम डेढ़ लाख रुपए लौटने से वो आनाकानी करने लगे। जब उन्होंने हम लोगों को 2 बार चेक दिया तो वो भी बैंक में तीन बार बाउंस हो गया। अब स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार सिंह हमलोगों का फोन भी नहीं उठाते हैं।


मालूम हो कि स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार सिंह पूर्व में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत थे। इसलिए नवगछिया थाना में भी आवेदन दिया गया है. 


अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks