Bihar News : आईडीबीआई बैंक ने छात्रों को दी सौगात, कई सरकारी स्कूलों को दिए स्मार्ट टीवी, आरओ और इन्वर्टर
BHAGALPUR : आईडीबीआई बैंक, नवगछिया शाखा ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई. इस अवसर पर नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, खगड़ा को 65 इंच का स्मार्ट टीवी, केंट आरओ वाटर फिल्टर और इन्वर्टर-बैटरी प्रदान की गई. वहीं इंटर स्तरीय विद्यालय, खरीक को पाँच पंखे, आरओ और इन्वर्टर-बैटरी सौंपे गए.
कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर विवेकानंद मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल, शाखा प्रबंधक अमित कुमार, एजीएम संजय साहू एवं विद्यालय के शिक्षकगण भी इस मौके पर शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम बच्चों की शिक्षा और सुविधाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
मध्य विद्यालय, खगड़ा के प्राचार्य पंकज कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, प्रणव कुमार सिंह, राजेश कुमार, रामेंद्र कुमार, नेहा कुमारी, अलका कुमारी और जूली कुमारी ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की. वहीं प्रखंड संसाधन केंद्र, नवगछिया से शिक्षक राजाराम शाह, कुंदन कुमार, मनजीत कुमार, राहुल कुमार एवं संजय सुमन उपस्थित रहे. खरीक इंटर विद्यालय के प्राचार्य सत्यजीत कुमार ने भी अपने विद्यालय में कार्यक्रम की अगुवाई की.
बैंक की इस सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल से बच्चों और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला. उपस्थित लोगों ने आईडीबीआई बैंक का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास शिक्षा को नई दिशा देंगे.
भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट