Bihar News:CM नीतीश के कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल का फिसला पैर, स्ट्रेचर पर पहुंचे अस्पताल
Bihar News:जदयू सांसद अजय मंडल का पांव फिसल गया, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर दौरे के दौरान, उनके विदाई समारोह में जदयू सांसद अजय मंडल का पांव फिसल गया, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल अचानक पैर फिसलने से लड़खड़ा गए और जमीन पर गिर पड़े। मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने पूरे कार्यक्रम में सनसनी फैला दी। सांसद की स्थिति पर अभी अपडेट का इंतजार है, लेकिन यह हादसा भागलपुर के इस बड़े दिन की सुर्खियों में छा गया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर में धमाकेदार अंदाज में 208 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का उद्घाटन किया। शहर में उत्साह का माहौल था जब सीएम नीतीश इंडोर स्टेडियम पहुंचे और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। लेकिन इस शानदार आयोजन के बीच एक चौंकाने वाला हादसा हो गया।
रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप