Bihar News: भागलपुर में सरकारी कार्यालयों में उमड़ा देशभक्ति का जोश, तिरंगे को दी सलामी
Bihar News:79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आज़ादी का पर्व पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
Bihar News: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आज़ादी का पर्व पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। समाहरणालय प्रांगण में जिलाधिकारी ने सबसे पहले समाज सुधारक राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया, वहीं एसएसपी हृदय कांत ने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने आयुक्त कार्यालय में और आईजी विवेक कुमार ने पूर्वी प्रक्षेत्र कार्यालय में तिरंगा फहराया।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने अपने आवास पर झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। सभी स्थानों पर मौजूद अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों ने तिरंगे को नमन किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं।
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा