PM Modi In Bhagalpur : अपनों पे करम गैरों पर सितम! पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को बताया ‘लाडला’, ललन को पशुओं का रक्षक तो लालू पर चारा खाने का लगाया आरोप

PM Modi In Bhagalpur : प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आज भागलपुर पहुंचे.जहाँ उन्होंने किसान सम्मान निधि का 19 वां क़िस्त जारी किया. इस दौरान किसानों के खाते में 22 हज़ार करोड़ रूपये ट्रांसफर किये गए...पढ़िए आगे

PM Modi In Bhagalpur : अपनों पे करम गैरों पर सितम! पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को बताया ‘लाडला’, ललन को पशुओं का रक्षक तो लालू पर चारा खाने का लगाया आरोप
लालू, ललन और पीएम मोदी - फोटो : social media

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19 वीं  किस्त जारी किया। इस योजना में देश के करोड़ों किसानों के खाते में लगभग 22000 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए। वहीं बिहार के 75 लाख किसानों को योजना का लाभ मिला है।

लालू पर हमला

इस दौरान भागलपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किसानों को लेकर लालू प्रसाद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, उनसे इस बात की उम्मीद नहीं लगानी चाहिए कि वह किसानों की स्थिति को बदल सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस और जंगलराज वाले किसानों के लिए जितना बजट रखते थे। उससे कई गुना पैसा तो हम सीधे आप किसानों के खाते में भेज चुके हैं। यह काम कोई भ्रष्टाचारी सरकार नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जंगलराज वालों के लिए किसानों की तकलीफ कोई मायने नहीं रखती है। 

ललन सिंह की तारीफ

हालाँकि पीएम मोदी ने केंद्रीय पशुपालन मंत्री व मुंगेर सांसद ललन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि  ललन सिंह के मेहनत के कारण देश डेयरी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां तक कि बिहार में दो परियोजनाओं में भी ललन सिंह की भूमिका की उन्होंने तारीफ की। पीएम ने कहा कि भूमिहीन, छोटे किसान के आय को बढ़ाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। गांव की बहनों को पशुपालन से देश की सवा करोड़ लखपति दीदी बन चुकी है। इनमें बिहार की हजारों जीविका दीदियां शामिल है। आज दूध उत्पादन के क्षेत्र में भी पशुपालन का फायदा मिल रहा है। बीते दशक में 14 करोड़ टन उत्पादन से बढ़कर आज 24 करोड़ टन दूध उत्पादन हो रहा है। दूध उत्पादन में भारत दुनिया में नंबर वन है। जिसमें बिहार की बड़ी भागीदारी है। बिहार में सहकारी दूध संघ प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध खरीदता है। हर साल 3 हजार करोड़ से अधिक बिहार के पशुपालकों के खाते में पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री ने मंच से डेयरी सेक्टर को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए केंद्रीय पशुपालन मंत्री ललन सिंह की मंच से तारीफ की। उन्होंने कहा कि ललन सिंह के प्रयास से बिहार में दो परियोजनाएं तेजी से पूरी हो रही है। जिसमें मोतिहारी में बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेहतरीन गायों की नस्ल तैयार करने में मदद करेगा। दूसरा बरौनी का मिल्क प्लांट है। जिससे इस क्षेत्र के तीन लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

सीएम नीतीश की सराहना

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दानवीर कर्ण की धरती, महर्षी मेंही की तपस्थली और विक्रमशील महाविहार और बाबा बुढ़ानाथ की पवित्र भूमि बताया और अपने सभी केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्रियों का अभिवादन किया। 

Editor's Picks