Bihar News: रेलवे स्टेशन पर फिल्मी अंदाज में प्रेमी ने प्रेमिका से रचाई शादी, ट्रेन से उतरते ही भर दी मांग, सन्न रह गई लड़की की माँ, फिर जो हुआ...
Bihar News: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब ट्रेन से उतरते ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर दी। वहीं प्रेमिका की माँ इस वाकया को देख हैरान रह गई। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल हुआ....

Bihar News: बिहार के भागलपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रेलवे स्टेशन पर प्रेमी प्रेमिका और प्रेमिका की माँ के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। मौके पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। एक ओर जहां लड़का लड़की के साथ 6 सालों से रिश्ते में होने की बात कह रहा था तो वहीं लड़की का कहना है कि वो लड़के को एक दो महीने पहले से जानती है। दरअसल, पूरा मामला भागलपुर रेलवे स्टेशन का है। जहां प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की मांग भर दी।
रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा
बता दें कि, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। फिल्मों जैसी एक हकीकत ने स्टेशन को कुछ समय के लिए इश्क के मैदान में तब्दील कर दिया। एक युवक ने सरेआम अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग सन्न रह गए और देखते ही देखते माहौल गरमा गया।
प्रेमी ने भरी प्रेमिका की मांग
बताया जा रहा है कि प्रेमिका स्वाति यादव अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी, तभी उसका प्रेमी सूरज अचानक स्टेशन पर पहुंच गया। जैसे ही वह ट्रेन से उतरी, सूरज ने भीड़ के बीच में ही उसके माथे पर सिंदूर लगा दिया। यह देख स्वाति की मां और उसका चचेरा भाई आगबबूला हो गए और मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी।
सन्न रह गई प्रेमिका की मांग
कुछ ही मिनटों में यह व्यक्तिगत मामला हाई वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी, और अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला रेलवे स्टेशन से निकलकर सड़क तक पहुंच गया। भीड़ के बीच कैमरों ने इस पूरे घटनाक्रम को कैद कर लिया। वहीं इस मामले में अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने स्वाति से सवाल किया तो उसने बताया कि, वो पिछले 3-4 महीनों से सूरज के संपर्क में थी, लेकिन उसने ऐसा कुछ कर दिया जिसकी उम्मीद नहीं थी। जब उससे पूछा गया कि वह युवक से शादी करेगी तो उसने जवाब दिया कि शादी कर लिया है, मांग में सिंदूर भर किया है अब घर नहीं जाएंगे और मरना होगा तो मरेंगे।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं प्रेमी सूरज का कहना था कि वो इसे पिछले छह साल से स्वाति को जानता था। वह उसे खोना नहीं चाहता था, इसलिए सिंदूर भर दिया। स्वाति की मां ने दोनों के बातों को खारिज करते हुए कहा कि, इस लड़के ने मेरी बेटी का पीछा किया और जबरन सिंदूर भर दिया। मेरी बेटी की ज़िंदगी तबाह कर दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया। प्रेमी युगल को स्टेशन के पुलिस शिविर में बैठाया गया और बाद में उन्हें कोतवाली थाना भेज दिया गया।
भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट