भागलपुर के गर्ल्स हॉस्टल में भगदड़! जान बचाकर भागीं छात्राएं, क्या है डर की असली वजह?

Bihar News:Bihar News:भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय त्रासदी की चपेट में आ गया है।छात्राएं डर और लाचारी के बीच हॉस्टल छोड़ने को मजबूर हैं। ..

भागलपुर के गर्ल्स हॉस्टल में भगदड़!- फोटो : social Media

Bihar News:भागलपुर के  तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय  त्रासदी की चपेट में आ गया है। लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल से लेकर शिक्षकों के क्वार्टर, पीजी हॉस्टल मार्ग और प्रशासनिक भवन तक जलमग्न हो चुके हैं।

छात्राएं डर और लाचारी के बीच हॉस्टल छोड़ने को मजबूर हैं। हॉस्टल नंबर 1 से 4 तक की अधिकांश छात्राएं अपने घर निकल चुकी हैं। शेष छात्राएं भी गुरुवार तक हॉस्टल खाली कर देंगी।

ब्यूटी कुमारी, एक पीजी छात्रा, बताती हैं  कि हर साल बाढ़ के समय यही हाल होता है। न पढ़ाई, न सुरक्षा। इस बार सांप तक कमरों में घुस रहे हैं, जान जोखिम में डालकर कैसे रहें?

वर्ष 2023 में छात्राओं को एसएम कॉलेज शिफ्ट किया गया था, लेकिन इस बार किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इधर पीजी पुरुष छात्रावास मार्ग भी जल में डूब चुका है। तीन साल से अधिक समय से समस्या बनी हुई है, लेकिन न विश्वविद्यालय प्रशासन ने कदम उठाया, न नगर निगम ने। बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण लगभग चार फीट पानी आधा किलोमीटर तक फैला हुआ है।

मारवाड़ी, वेलफेयर, यूजीसी, और रिसर्च हॉस्टल के छात्र भी फंसे हुए हैं। हल्की बारिश में ही जहां दो फीट पानी जमा हो जाता है, वहीं तेज बारिश में छात्र कमरे में कैद होकर रह जाते हैं।

इस जल प्रलय से आसपास के गांवों के लोग भी बुरी तरह प्रभावित हैं। नाथनगर प्रखंड के दिलदारपुर, बिंद टोली, दारापुर जैसे गांवों से बाढ़ पीड़ित टीएमबीयू परिसर की टील्हा कोठी में शरण लिए हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है, लेकिन फिलहाल टीएमबीयू परिसर शरणस्थली बना हुआ है।