Bihar News : भागलपुर में ताबड़तोड़ तीन गैस सिलिंडरों में हुआ ब्लास्ट, झुलसने से मासूम बच्चे की हुई मौत, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख
Bihar News : भागलपुर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी. जिसके बाद ताबड़तोड़ 3 सिलिंडरों में ताबड़तोड़ ब्लास्ट हो गया. इस घटना में मासूम बच्चे की मौत हो गई...पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मौड के समीप वार्ड 14 के अजगैबी दिलगौरी मोहल्ला में सुबह 11 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने पर एक मासूम बच्चे की झुलसकर मौत हो गई और घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया। इस घटना कि जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर आनन-फानन में आग को बुझाने की कोशिश की गयी। वहीँ मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना देने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे। वहीँ तीन थाने की दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया। तीन गैस सिलेंडर धड़ाम धड़ाम कर उड़े। जिसके बाद अगल बगल के लोगों ने दौड़ कर अपनी जान बचाई। गांव में दहशत का माहौल देखा। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है। आग कैसे लगी लोगों के द्वारा जानकारी ली जा रही है।
इस मामले में किराये दार संजीव कुमार ने बताया कि सुभाष यादव का मकान है तीन भागेदार रहते हैं जो खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने पर शाहाबाद के रहनेवाले किराये दार मिथलेश कुमार के पुत्र मासूम बच्चे आलोक कुमार उर्फ अंकित कुमार उम्र 4 वर्ष की झुलसकर मौत हो गई है। तीनों किराये दार का लगभग आठ से दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने पुरे घटना की घटना कि छानबीन करते हुए लोगों की जान ग्रामीणों के सहयोग से बचाया गया है।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट