Bihar News : भागलपुर में कोसी की उपधारा में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bihar News : भागलपुर में कोशी की उपधारा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

डूबने से दो बच्चों की मौत - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के नारायणपुर में 2 बच्चों की कोसी नदी की उपधारा में डूबने से मौत हो गई। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पूरब सत्संग मंदिर के सामने की है। दोनों मृतक बच्चों की पहचान 13 वर्षीय रायपुर गांव निवासी विपिन शर्मा के पुत्र सन्नी कुमार और शिव शंकर शर्मा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। 

सोमवार की दोपहर दोनों बच्चे अन्य दोस्तों के साथ कोसी नदी के उपधारा में नहाने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनके साथ गए आदित्य कुमार तुरंत परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग कोसी नदी के उपधारा किनारे पहुंचे। दोनों बच्चों को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

मृतक राहुल के छोटे भाई आदित्य कुमार ने बताया कि भांजा सत्यम कुमार को तैरना आता था। वह बोला चलो सब पार्टनर चलो कमर तक ही पानी है। सब लड़का हाथ पकड़ कर स्नान करने लगे। जब मेरा भाई गहरे पानी में चला गया तो हाथ छोड़ दिया। मेरा भाई तैरना नहीं जानता था। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट