BIHAR IAS NEWS - बिहार के 7 जिलों के डीएम सहित 9 आईएएस अधिकारियों को अपर सचिव स्तर के वेतनमान का मिला लाभ

BIHAR IAS NEWS - बिहार के 7 जिलों के डीएम सहित 9 आईएएस अधिकारियों को अपर सचिव स्तर के वेतनमान का मिला लाभ

PATNA - भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के 9 आईएएस अधिकारियों की प्रोन्नति की गई है। आगामी एक जनवरी से यह सभी आईएएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (अपर सचिव स्तर) में प्रोन्नति दिया गया है। जिन आईएएस को प्रोन्नति दी गई है। उनमें सात अभी डीएम के पद पर कार्यरत हैं।

प्रोन्नति पाने वाले आईएएस हैं --

1. रिची पाण्डेय समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी । 

2.  वर्षा सिंह संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना। 

3.  अंशुल कुमार समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, बांका। 

4.  मुकुल कुमार गुप्ता समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सिवान। 

5. रवि प्रकाश,  समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, नवादा। 

6.अंशुल अग्रवाल समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, बक्सर। 

7.  विजय प्रकाश मीणा  निदेशक, निःशक्तता, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना)।

8.  वैभव चौधरी समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सहरसा। 

9. अलंकृता पाण्डेय समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, जहानाबाद। 


Editor's Picks