EDUCATION NEWS - CSIR यूजीसी नेट के देने के इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन,जानिए अंतिम तिथि..परीक्षा का शेड्यूल भी देख लीजिए

EDUCATION NEWS - CSIR यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। आज एनटीए ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि घोषित
यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि घोषित- फोटो : NEWS4NATION

N4N DESK - वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआइआर नेट) 2024 दिसंबर जारी कर दिया गया है। शेड्यूल जारी होने के साथ ही अब अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट पर csirnet.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतित तिथि 30  दिसंबर तक है। वहीं आवेदन में त्रुटियों में सुधार के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है। 

16 फरवरी से होगी परीक्षा

आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा में कुल पांच टेस्ट पेपर होंगे. गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान शामिल हैं। 

आवेदन के लिए 1,150 रुपए फीस

यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटे के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है, जबकि सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 325 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।


Editor's Picks