Mission Education: गुरु जी की भूमिका में कटिहार डीएम, छात्रों को बताए सफलता के मूलमंत्र
कटिहार जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा गुरूजी की भूमिका में दिखे। शुक्रवार को शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर खुद बच्चों का क्लास लेने लगे।
Mission Education: कटिहार जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा गुरूजी की भूमिका में दिखे। शुक्रवार को शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर खुद बच्चों का क्लास लेने लगे।
डीएम ने एक दक्ष शिक्षक की तरह बच्चों को शिक्षा को हथियार बनाकर बेहतर समाज निर्माण के लिए संघर्ष करने का सीख दिया। वहीं डीएम के लगातार निरीक्षण से सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कटिहार के मनिहारी प्रखंड के डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमा मे निरीक्षण के दौरान कुछ देर के लिए डीएम मनेश कुमार मीणा 'गुरु जी' के भूमिका में दिखे, डीएम सर के पाठशाला में छात्र भी डीएम सर द्वारा उनके दिए गए टिप्स के आधार पर अपने भविष्य को लेकर सजग दिखे।
निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कई बिंदु पर सुधार करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया गया है। साथ ही उन्होंने छात्रों को शिक्षा को हथियार बनाकर बेहतर समाज निर्माण के लिए संघर्ष करने का सीख देने का प्रयास किया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह