PATLIPUTRA UNIVERSITY NEWS : 2024 में नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका आज व कल करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
PATNA - पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रहित को देखते हुए वर्ष 2024 में नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका दिया है. इस बाबत कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू प्रो रिमझिम शील ने सभी कॉलेजों को सूचना भेज दी है. इसके तहत छात्र चार एवं पांच जनवरी को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
प्रो रिमझिम शील ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए यूजी रेगुलर, पीजी रेगुलर, यूजी वोकेशनल एवं पीजी वोकेशनल सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है. यदि इस अवधि में कोई विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से चूक जाते है तो उनका नामांकन स्वत: रद्द हो जायेगा.
Editor's Picks