Bihar News: बिहार के इस जिलों में मात्र 1 साल में हुई 14 हजार गिरफ्तारी, एसपी की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप, कई हाई प्रोफाइल मामलों के भी खुलें पोल

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस की ओर से इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी
14 thousand accused arrests - फोटो : Reporter

Bihar News:  बिहार के नवादा जिले में अपराधियों व अलग-अलग मामले में फरार चल रहे वारंटियों पर शामत आ गई। पिछले साल 2024 में पुलिस ने 14 हजार से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाया गया।

नतीजतन बड़ी संख्या में अपराधी लाल कोठरी में भेजे गए। खासकर गंभीर कांडों के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पिछले साल पुलिस पर हमला मामले में सर्वाधिक 219 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या में 166, आर्म्स एक्ट में 126, डकैती में 65, लूट में 55 व प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पोक्सो) में 47 लोग गिरफ्तार किये गये।

इसके अलावा अन्य मामले में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां हुईं। कुर्की व इश्तेहार वारंट का लगातार तामिला कराया जा रहा है। कई फरार आरोपितों के घर कुर्की की कार्रवाई भी की गई। गौरतलब है कि एसपी अभिनव धीमान विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर काफी गंभीर हैं।

वे खुद छापेमारी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हर एक दिन समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों को टॉस्क सौंप रहे हैं। गंभीर कांडों में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks