BIHAR POLICE - पटना में एक ही थाने के चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

BIHAR POLICE – पटना एसएसपी के निर्देश पर एएसआई सहित एक ही थाने के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों पर थाना परिसर में शराब की बोतलें छिपाने का आरोप था.

 BIHAR POLICE - पटना में एक ही थाने के चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

PATNA - पटना में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है। यहां शराब छिपाने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने की है। 

उक्त कार्रवाई पटना के सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मयों पर की गई है। बताया गया कि थाने में पोस्टेड ASI मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार ने थाना परिसर में ही शराब की बोतल छिपाकर रखा था। जांच के दौरान परिसर से 16 बोतल अंग्रेजी शराब होने की बात सामने आई है। 

जिसके बाद चारों पुलिसकर्मियों को एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध अधि. के तहत सभी पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

REPORT - ANIL KUMAR

Editor's Picks