BIHAR CRIME - पुलिस छापेमारी में पांच साइबर बदमाश गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी में सस्ते दर पर लोन दिलाने का दे रहे थे झांसा
BIHAR CRIMEबिहार में साइबर ठगी का सेंटर बन चुके नवादा से फिर पांच ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ठगों द्वारा बड़ी फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देते थे और उनसे पैसे वसूलते थे।
NAWADA - नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा पैक्स गोदाम के पूरब स्थित बगीचा में वारिसलीगंज पुलिस ने छापेमारी कर ठगी के धंधे में लिप्त पांच साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि बगीचे में बैठे सभी बदमाश कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का सस्ते ऋण उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे। जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया।
छापेमारी में कई बदमाश फरार
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर बगीचा में ठगी कर रहे साइबर बदमाशों के विरुद्ध छापेमारी की गई। जहां से पांच साइबर बदमाशों को पकड़ा गया। जबकि मौके से कई अन्य बदमाश भाग निकलने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में शेखपुरा जिला के मुरारपुर ग्रामीण कमलेश प्रसाद का पुत्र रणवीर कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा ग्रामीण पारसनाथ सिंह का पुत्र गुलशन कुमार, मीरबीघा ग्रामीण कारू तांती का पुत्र सूरज कुमार सहित वारिसलीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी दो नाबालिक को ठगी करते गिरफ्तार किया गया।
बंगाल के व्यक्ति के नाम पर लिया सिम
गिरफ्तार बदमाशों के पास से एंड्रॉयड और कीपैड का छह मोबाइल बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से जब्त मोबाइल में दो फर्जी सिम का उपयोग किया गया है। जो बंगाल के किसी व्यक्ति के नाम पर निर्गत है।
बताया गया कि सभी गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि ग्राहकों का नाम लिखा कस्टमर डाटा में उपलब्ध मोबाइल नंबर पता आदि की जानकारी प्राप्त कर मोबाइल नंबर पर फोन कर ठगी करते हैं।
देश के दूसरे राज्यों में भी करते थे ठगी
कहा गया कि गिरफ्तार आरोपी बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यो के भोले वाले लोगों को कोटक महिंद्रा फाइनेंस के द्वारा लोन देने का झांसा देते थे। जिसका साक्ष्य जब्त मोबाइल में उपलब्ध है। बता दें कि आठ दिनों पूर्व भी जिला साइबर थाना की पुलिस ने फतहा समेत भेड़िया तथा भवानी बीघा गांव के साथ साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था।
AMAN SINHA REPORTED