CRPF Jawan Shoots himself : बिहार के सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही बंदूक से मार ली गोली, पटना का रहने वाला था आत्महत्या करने वाला जवान
सीआरपीएफ जवानों द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामलों में मंगलवार को एक और ऐसा ही मामला देखने को मिला. बिहार के पटना के रहने वाले एक जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.
CRPF Jawan Shoots himself :बिहार के पटना निवासी एक सीआरपीएफ जवान ने मंगलवार को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. जम्मू-कश्मीर के कटरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने खुद को अपनी ही बंदूक से गोली मार ली.
अधिकारियों ने बताया कि बिहार निवासी राजनाथ प्रसाद (55) ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग पर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अस्थायी चौकी के अंदर कथित तौर पर अपने सीने में गोली मार ली.
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में यह घटना हुई. इसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर प्रसाद के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत पाया.
अधिकारियों के मुताबिक, आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.