BIHAR CRIME - पत्नी को मायके छोड़ घर लौट रहे बाइक सवार युवक को सरकारी बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी
BIHAR CRIME - पत्नी को मायके पहुंचाने के बाद बाइक से लौट रहे युवक को सरकारी बस ने कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि छह महीने पहले ही बेटे की शादी की थी।
MUZAFFARPUR - पत्नी को मायके छोड़ने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे युवक को पीछे से आ रही सरकारी बस ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसा मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट एनएच-57 पर हुआ। मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है। वह मोबाइल सिम विक्रेता था। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
पत्नी को लेकर गया था डॉक्टर के पास
बताया गया कि शशि रंजन पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास गया था। जहां से वह उसे मायके लेकर पहुंचा था। जहां उसे छोड़ने के बाद बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट एनएच-57 पर तेज रफ्तार सरकारी बस ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शशि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उनका शव सड़क पर बिखर गया। घटना से एनएच-57 पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
छह महीने पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता सुबोध प्रसाद ने बताया कि शशि उनकी तीन संतानों में सबसे बड़ा था। उसकी छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह मोबाइल सिम बेचने का कारोबार करता था। हादसे की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।
अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि यह हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है। अहियापुर पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की है।