Bihar News: पटना में हॉस्टल में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या मामले में आया नया मोड़, इस कारण हुआ 'मर्डर'
Bihar News: पटना में छात्रावास में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार की देर रात करीब 10 बजे पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड के गांधीनगर मकान संख्या 54 में 16 वर्षीय छात्र रिशु कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। रिशु कुमार छपरा का रहने वाला था और वह NDA की तैयारी कर रहा था। वह किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और मकान मालिक के पुत्र शुभम सहित एक अन्य व्यक्ति पर शक व्यक्त किया है। घटनास्थल से टूटे हुए कुर्सी, बेल्ट और खोखा बरामद हुआ है। जिससे यह प्रतीत होता है कि गोली मारपीट के बाद चलाई गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
बर्थडे पार्टी मना रहे थे छात्र
साकेत कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की रात की है। इस दौरान छात्र रिशु अपने दोस्तों के साथ मकान की छत पर बर्थडे पार्टी मना रहा था। पार्टी में शामिल कुछ युवकों ने तेज आवाज में गाने बजाए और हर्ष फायरिंग की। जिसमें एक गोली छात्र रिशु के गले में लग गई। गोली लगते ही घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद एसके पुरी थाना क्षेत्र से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और मृतक के दोस्तों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। मृतक के नाना ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी। जिसके बाद वे छपरा से पटना पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट