Patna Crime News : पटना में दोस्त के घर में बैठे युवक को लगी गोली, आनन फानन में इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
Patna Crime News : पटना में दोस्त के घर में बैठे युवक को गोली लग गयी. जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीँ इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे
PATNA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई में एक युवक को गोली लग गयी है। युवक की पहचान दीपक कुमार, 21 वर्षीय, पिता रविंद्र सिंह के रूप में हुई है।
परिजन आनन फानन में इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले गए। जहां से युवक की स्थिति नाजुक होने की वजह से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि युवक बिहारी बीघा गांव का मूल निवासी है और बाढ़ के ढेलवा गोसाई स्थित किराए के मकान में रहता था। वही अपने दोस्त के रूम पर गया था। इसी दौरान सर में गोली लग गयी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है। वही बाढ़ एसपी मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हालाँकि किस कारण से गोली लगी है। यह अभी तक जांच का विषय है।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट