ACCIDENT IN MUZAFFARPUR - नाइट ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे कंपनी सुपरवाइजर को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
ACCIDENT IN MUZAFFARPUR - नाइट ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे युवक को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह का समय होने के कारण लोगों को हादसे की जानकारी नहीं मिली।
MUZAFFARPUR - शहरह के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा भगवानपुर चौक फ्लाईओवर के पास हुआ, जब बाइक से जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक ट्रैक्टर के ट्रॉली में फंस गई। इस घटना में बुरी तरह से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश कुमार झा बताया गया।
राकेश एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और नाइट ड्यूटी पूरी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राकेश झा की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रैक्टर की ट्रॉली में फंस गई, जिससे राकेश कुमार झा ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को छोड़कर मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर ट्रॉली की जांच की, तो उसमें मृतक का शव फंसा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किय गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रॉली से बाहर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि राकेश कुमार झा पताही गांव के निवासी थे और भगवानपुर चट्टी में किराए पर रहते थे। वह नगर थानाक्षेत्र के सरैयागंज स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे।
सदर थाना के एसएचओ अश्मित कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को भी जब्त कर लिया गया है, जो टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रैक्टर चालक फरार है, लेकिन ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।