BIHAR CRIME - पप्पू यादव के बाद बिहार का यह मंत्री गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के निशाने पर, फोन पर दी मारने की धमकी, मांगी इतने लाख की फिरौती

BIHAR CRIME - सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के बाद अब बिहार के मंत्री को लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। फोन पर मैसेज कर गैंगस्टर ने मंत्री से लाखों रुपए की डिमांड की है। पैसे नहीं पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

BIHAR CRIME - पप्पू यादव के बाद बिहार का यह मंत्री गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के निशाने पर, फोन पर दी मारने की धमकी, मांगी इतने लाख की फिरौती

PATNA - पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के बाद गैंगस्टर लांरेंस बिश्नोई गैंग ने बिहार के एक मंत्री को निशाने पर लिया है। गैंग ने मंत्री को मैसेज कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। साथ ही मंत्री से पैसे की डिमांड की गई है। मंत्री को धमकी मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में बिहार के डीजीपी को अवगत कराया गया है। 

दरअसल, इस बार लारेंस बिश्नोई के निशाने बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह हैं। जिन्हें मिले धमकी भरे कॉल में  उनसे तीस लाख रुपए की डिमांड की गई है। साथ ही पैसे नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

धमकी देनेवाले ने अपने मैसेज में लिखा है- जिस तरह बाबा सिद्दिकी का मर्डर हुआ, उसी तरह तेरा भी होगा। इसके साथ ही मैसेज कर यूपीआई स्कैनर भी भेजा है, जिस पर पैसे भेजने की डिमांड की गई है। 

 रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks