Atul Subhash Suicide: पत्नी से बात करते हुए 23 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट, फिर बिहार के AI इंजीनियर ने कर दिया अपने जीवन का अंत, अब वीडियो से खुलेगा राज...

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष ने खुदकुशी कर ली है। इस मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर अतुल ने आत्महत्या कर ली है।

Atul Subhash Suicide
Atul Subhash Suicide- फोटो : social media

Atul Subhash Suicideकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक तकनीकी विशेषज्ञ ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। 34 वर्षीय युवक ने यह कदम उठाने से ठीक पहले अपनी पत्नी द्वारा कथित उत्पीड़न का विवरण देते हुए एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया। वहीं युवक के पास से 23 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस घटना से बिहार सहित पूरा देश हिल गया है। 

बिहार का है मृतक 

मृतक की पहचान बिहार के मूल निवासी अतुल सुभाष के रूप में हुई है। वो बिहार के समस्तीपुर के निवासी बताए जा रहा हैं। घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतक शहर के मंजूनाथ लेआउट स्थित अपने आवास पर मृत पाया गया।

अतुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

अतुल को उसके पड़ोसियों ने फांसी पर लटका हुआ पाया। एक रिपोर्ट के अनुसार, घर से एक तख्ती भी बरामद की गई, जिस पर लिखा था, "न्याय मिलना चाहिए।" इस बीच, अतुल के भाई विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसके और उसके माता-पिता के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराए हैं, जिससे उसे गंभीर मानसिक आघात पहुंचा है।

अतुल ने यूपी जज पर भी लगाया आरोप

अतुल ने अपनी मौत से पहले जो वीडियो बनाया था, उसमें उसने अपनी पत्नी और उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाए थे। मृतक ने भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्र भी लिखा था और आपराधिक न्याय प्रणाली तथा झूठे मामले दर्ज करने की प्रवृत्ति पर गंभीर मुद्दे उठाए थे।

अतुल ने लगाई न्याय की गुहार 

अतुल ने एक और नोट छोड़ते हुए दावा किया कि वह निर्दोष है और अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप के लिए दोषी नहीं है। अतुल की पत्नी ने कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न और महिला को चोट पहुंचाने, क्रूरता करने सहित अन्य धाराओं से संबंधित मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने अदालत से इन सभी मामलों में अपने परिवार को परेशान करना बंद करने का भी आग्रह किया

ये हैं तीन मुख्य आरोपी 

बेंगलुरु पुलिस ने मारतहल्ली थाना क्षेत्र में टेकी अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में मुख्य आरोपी अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया है। उनके परिवार वालों पर भी केस दर्ज किया गया है। अतुल की सास निशा सिंघानिया को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है जबकि अतुल के साले अनुराग सिंघानिया का नाम आरोपी नंबर 3 है। निशा के चाचा सुशील सिंघानिया इस मामले में चौथे आरोपी हैं। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

शादी के बाद लगाया दहेज का आरोप

अतुल की शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी। लेकिन निकिता सिंघानिया की शादी एक खट्टे अनुभव में बदल गई। शादी के कुछ साल बाद ही निकिता बेंगलुरु से जौनपुर लौट आईं और अपने पति अतुल पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए 9 मुकदमे दर्ज करवा दिए।

वीडियो में कैद की पूरी सच्चाई

अतुल ने एक वीडियो संदेश में बताया कि इस मामले में उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्हें बेंगलुरु से जौनपुर बार-बार पेशी के लिए आना पड़ा, लगभग 120 बार। उन्होंने सभी सबूत पेश किए, लेकिन फैमिली कोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं हुई। और तो और जज के पेशकार ने उनसे 3 लाख रुपये की रिश्वत तक मांगी। जब उन्होंने रिश्वत देने से इनकार किया तो उनके खिलाफ फैसला सुना दिया गया। वहीं अतुल ने वीडियो में कहा है कि अपनी आखिरी इच्छा बताते हुए कहा कि उसके परिवार को उसका बच्चा दे दिया जाए।

Editor's Picks