Bihar News: पटना के पॉश इलाकों में तैनात होंगे बीट पदाधिकारी, नाम और मोबाइल नंबर के साथ जगह-जगह पर जवान की लगाई जाएगी तस्वीर, ऐसे करेंगे काम

Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत जिस एरिया में सबसे अधिक अपराध होता है उन इलाकों में बीट पदाधिकारी को तैनात किया जाएगा।

Bihar News
Bihar News- फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी में चेन छिनतई की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शातिर अपराधी महिलाओं को घर के दरवाजे पर अपराधी शिकार बना घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ताजा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना के न्यू पुनाईचक में शिवशक्ति हनुमान मंदिर के सामने का है। जहां अपने घर के दरवाजा पर खड़ी सुनीला देवी नाम की महिला पीड़िता के गले से अपराधियों ने सोने की चेन झपट लिया और फरार हो गए।  बताया जा रहा है कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया। 

घटना के बाद सुनीला ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक शातिर फरार हो गए। ‌सुनीला देवी ने शास्त्रीनगर थाना में अज्ञात चेन स्नैचरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की है। चौंकाने वाली बात यह है कि दो सप्ताह में शास्त्रीनगर में चेन छिनतई की ये चौथी वारदात है। ऐसे में पटना पुलिस के तमाम दावे खोखले साबित हुए हैं। बढ़ते अपराध को लेकर बड़े तामझाम से पटना पुलिस सड़कों पर उतर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाती है। इधर अपराधी गलियों में घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। 

पटना में बढ़ते चेन छिनतई की घटनाओं को देखते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि घटनाओं को देखते हुए स्पेशल टास्क थानेदारों को दी गई है। जहां हॉट स्पॉट है वहीं बैरिकेटिंग लगाकर थाना क्षेत्र स्तर पर चेकिंग करना का आदेश दिया गया हैं। पटना सेंट्रल एसपी ने कहा कि इधर दो महीने में छिनतई की घटनाओं में कमी आई है। विगत नवंबर माह में चेन छिनतई की घटनाओं में कमी आई है। इसी को देखते हुए पटना शहरी क्षेत्रों में बिट पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में हॉट स्पॉट के अपराधी जो जेल से बेल आउट है जा बाहर निकल कर आए है। पदाधिकारी 15 दिन से 1 महीने के अंदर उनकी कुंडली खंगाल उनके घर जाकर उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगे।


बढ़ते ठंड में अपराधी गृह भेदन,atm उखाड़ ले जाने,छिनतई जैसी अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं जिसके लिए पटना पुलिस ने एक स्ट्रेटजी तैयार की है। जिसमें जगह जगह हॉट स्पॉट को चिन्हित कर बीट पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर सहित पोस्टर लगाया जाएगा। जिसमें भीड़ भाड़ वाले इलाके ,पार्क,टेंपो स्टैंड , बस स्टैंड,के पास पोस्टर लगाया जाएगा। जिससे आम जन इसका लाभ उठा सकेंगे और बिट पदाधिकारी समय पर घटना स्थल पहुंच तहकीकात करेंगे। वहीं थाने के गस्ती वाहन और डायल 112 की टीम को खास दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गस्ती के दौरान ऐसे बैंक एटीएम जहां गार्ड बैंकों द्वारा नहीं रखे गए है। वहां विशेष निगरानी रखे। जिससे घटनाओं में कमी आएगी। वहीं थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले बैंकों के अधिकारी से बात कर सुरक्षा दृष्टिकोण से पूरी जानकारी इकट्ठा कर उचित सलाह देंगे। साथ ही साथ जिन जिन एटीएम पर गार्ड मुहैया नहीं है उसकी सुरक्षा मानक की जानकारी लेंगे। बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना पुलिस बैंक अधिकारियों के साथ थानाक्षेत्रों में बैठक कर उनकी कमियों को बतला सुरक्षात्मक दिशा निर्देश देंगे। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks