Bihar BPSC : बुरे फंसे खान सर ! फर्जी, निराधार और भड़काऊ जानकारी देने को लेकर पुलिस ने दर्ज किया मामला, कोचिंग संस्थान पर लगे गंभीर आरोप

70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू होने का दावा करते हुए 6 दिसम्बर को बड़ी संख्या में छात्रों और अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया था. इस दौरान खान सर पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किए थे. उन पर फर्जी खबरें चलाने का आरोप है

Khan sir
Khan Sir- फोटो : news4nation

Bihar BPSC : पटना के प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान, जिन्हें 'खान सर' के नाम से जाना जाता है उनके खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग संस्थान पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग संस्थान के खिलाफ  फर्जी, निराधार और भड़काऊ जानकारी प्रचारित करने को पटना के सचिवालय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. 


दरअसल, 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू होने का दावा करते हुए 6 दिसम्बर को बड़ी संख्या में छात्रों और अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया था. इस दौरान खान सर पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किए थे. हालाँकि बीपीएससी ने पहले ही कहा था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. कुछ लोग और संस्थान नॉर्मलाइजेशन को लेकर भ्रामक खबरें फैलाकर छात्रों को उकसा रहे हैं. इसी मामले में खान सर की गिरफ्तारी का दावा भी किया जाने लगा. उनके खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग संस्थान द्वारा खान सर को रिहा करो नाम से सोशल मिडिया पर हैस टैग चलाकर अभियान चलाया गया. 


वहीं पटना सचिवालय पुलिस स्टेशन-1 की अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनु कुमारी ने कहा, खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग संस्थान हैंडल ने भ्रामक पोस्ट किया है। ‘खान सर’ को पुलिस ने गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया है. खान सर की ‘गिरफ्तारी’ के संबंध में फर्जी, निराधार और भड़काऊ जानकारी प्रचारित करने के लिए खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब पुलिस ने कथित तौर पर झूठी खबर फैलाने के लिए संस्थान के एक्स अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


वहीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन मुद्दे पर फर्जी, निराधार और भड़काऊ जानकारी देने और छात्रों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए अपील करने वाले छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही करीब 250 अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इसमें कई अज्ञात शामिल हैं. वहीं खान सर के तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


Editor's Picks