Patna crime: पटना के मनेर में बदमाशो का तांडव जारी, सरेआम दागी दनादन गोली बाल बाल बची महिला

Patna crime: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव में बदमाशों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाई। एक महिला बाल-बाल बची। जानें पूरी घटना।

Patna crime
पटना के मनेर में फायरिंग- फोटो : news4nation

Patna crime: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस अपने चरम को पार करता नजर आ रहा है। इसी क्रम में  मनेर के महिनावा गांव में कुछ बदमाशों द्वारा गोलीबारी को घटना को अंजाम दिया गया है।इस घटना में एक महिला बाल बाल बच गई है। मिली जानकारी के अनुसार महिनावा गांव में देर शाम दो की संख्या में रहे बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड फायरिंग की। 

इस दौरान एक गोली महिनावा के स्वर्गीय जितेंद्र शर्मा की पत्नी नीलू देवी के साड़ी को छेदते हुए पार कर गई। डर के मारे महिला बदहवास होकर भागी। उधर दूसरी ओर बदमाश हथियार लहराते हुए आराम से पैदल निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके वरदात पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है 

पटना में कुलदीप की रिपोर्ट