Bihar Crime: टैक्स की चोरी करने वालों पर शिकंजा ,जर्दा कारोबारी के गोदाम पर रेड, करोड़ों का माल जब्त
कैमूर जिले के मोहनिया में जर्दा कारोबारी के गोदाम पर छापा पड़ा तो खुलासा हुआ कि करोड़ों रुपये का माल बेचा गया था, लेकिन टैक्स नहीं चुकाया गया। आयकर विभाग ने गोदाम में रखा सारा माल जब्त कर लिया है।
Bihar Crime: कैमूर जिले के मोहनिया में सेल टैक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जर्दा कारोबारी मेसर्स भुवनेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि कारोबारी ने करोड़ों रुपये का माल बेचा था, लेकिन सरकार को टैक्स का भुगतान नहीं किया था।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, गोदाम में 31 लाख रुपये का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन केवल 2 लाख रुपये का स्टॉक मिला। बाकी का माल कारोबारी ने बेच दिया था और उस पर लगने वाला टैक्स चुकाया नहीं था। इस गंभीर अनियमितता के चलते, विभाग ने मौके पर ही गोदाम में रखे सभी सामान को जब्त कर लिया।
राज्य कर आयुक्त भभुआ, सतीश कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि मेसर्स भुवनेश्वरी ट्रेडर्स टैक्स चोरी में लिप्त है। इसी आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अन्य कर चोरों में भी खौफ पैदा होगा और वे गलत काम करने से बचेंगे।