Bihar Crime: रेलवे स्टेशन पर हत्या, नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए अपराधी

Bihar Crime: पुलिस की कार्रवाई के बाद भी कटिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।स्टेशन पर आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हर रोज अपराधियों के गिरफ्तारी का मामला सामने आ रहा है। इसके बाद अपराधी बेलगाम हैं।

बदमाशों के हौसले बुलंद
बदमाशों के हौसले बुलंद- फोटो : Reporter

Bihar Crime: कटिहार रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में एक रेल यात्री की हत्या कर दी गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल सिंह और उसका दोस्त कमल, दीपावली और छठ पर्व मनाने मुरादाबाद से गरीब नवाज एक्सप्रेस से कटिहार लौट रहे थे। स्टेशन पहुंचने पर उनके दो अन्य दोस्त स्टेशन पर ही रुक गए, जबकि अनिल और कमल खाना खाने के लिए ड्राइवर टोला गए। खाना खाने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो अनिल को शौच लग गया और वह प्लेटफॉर्म संख्या 5 और 8 के बीच एकांत जगह पर चला गया। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

बदमाशों ने धारदार हथियार से अनिल पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमल भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश अनिल के पास से लगभग दो हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

मृतक अनिल सिंह कटिहार के आजमनगर का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

Editor's Picks