Bihar Crime: शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला करने वाले 11 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

11 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वाले 11 लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  दो दिन पहले सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला के पास शराब की सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 112 की मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस जवान तो किसी तरह बचकर भाग खड़े हुए थे मगर आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा 112 की मोटरसाइकिल पर उतारते हुए उसे पूरी तरह तोड़ दिया था.

 अब इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक नामजद के साथ बीस अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

 पुलिस पर हमला करने वाले विश्वम्भर कुमार पिता राजेंद्र पासवान, तीरासी थाना गोपालपुर जिला भागलपुर,सुशील कुमार उर्फ करेंटया पिता स्व गणेश चौहान, दिनेश चौहान पिता विशु प्रसाद चौहान, सूरज कुमार पिता रिमल मंडल, गुड्डू कुमार पिता रिमल मंडल, अनिल कुमार पिता विरेन्द्र उरांव सभी भेरिया रहिका गौशाला थाना सहायक निवासी, राजेश कुमार चौहान पिता भोला चौहान, रोहित कुमार पिता स्व विष्णुदेव पासवान, लालू रजक पिता अरूण रजक,अरूण कुमार चौहान पिता अर्जुन चौहान टपका थाना मुफस्सिल जिला कटिहार, सूरज कुमार पिता यदूनदन चौहान, रजवारा ब्रहमपुर थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया,  को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks